चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१६ – चांदूर रेल्वे शहर की मतदाता सूची में दोबारा नाम शामिल किये गये है. यह नाम जनप्रतिनिधि व अधिनियम 1950 धारा 17 व 18 के तहत तत्काल कम करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता नितिन गवली व मेहमूद हुसैन ने एसडीओ इब्राहिम चौधरी को निवेदन सौंपा.
निवेदन में बताया गया कि एक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दो अलग-अलग जगहों पर रहना काफी संगीन मामला है. इस मामले को चांदूर रेल्वे शहर में आम आदमी पार्टी ने उजागर किया है. मतदान करना यह प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन कुछ लोग राजनीतिक संगठन की मदद से अपना नाम दो अलग-अलग क्षेत्रों की मतदाता सूची में समाविष्ट कर रहे हैं. यह पूरी तरह से कानूनी अपराध है. चुनाव आयोग ने इसकी गंभीरता से दखल लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करना जरुरी है. इसलिए शहर की मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दोबारा है, उनके नाम तत्काल कम करने की मांग की गई है.