अमरावती

अमरावती-यवतमाल मार्ग की तत्काल दुरुस्ती करे

युवा सेना के प्रकाश मारोटकर ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – अमरावती-यवतमाल मार्ग की हालत काफी बदहाल हो चुकी है. मार्ग पर गड्ढों का साम्राज्य बने रहने से वाहन धारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इसलिए तत्काल मार्ग की दुरुस्ती की जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने निर्माण कार्य विभाग के अधिक्षक अभियंता से मिलकर दी है.
बता दें कि अमरावती-यवतमाल महामार्ग की दुरुस्ती साल 2011 में की गई थी. लेकिन इसके बाद गत वर्षों में मार्ग की केवल लिपापोती की गई. मार्ग की दुुरुस्ती को लेकर अनेकों शिकायतें दी गई, लेकिन सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने जानबुझकर शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते मार्ग पर बडे-बडे गड्ढो का साम्राज्य बन गया है. जिससे यहां रोजाना हादसे हो रहे है. जिसमें लोगों को अपनी जान भी गवानी पड रही है. वहीं सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग बीते सालभर से रास्ते के फोरलेन का काम करने की तैयारी में है, लेकिन अब यह रास्ता गड्ढों में तब्दील हो गया है, इसलिए तत्काल रास्ते की दुरुस्ती की जाए. अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने दी है.

 

Back to top button