अमरावती

मोर्शी चौक के मेन रोड पर तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाए

जयदेवा क्रीडा मंडल के अध्यक्ष मिलिंद ढोले की मांग

मोर्शी/ दि. 23– शहर के मेन रोड पर भीडभाड में तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाए जाए, ऐसी मांग जयदेवा क्रीडा मंडल के अध्यक्ष मिलिंद ढोले ने की है. नांदगांव पेठ से पांढुर्णा इस सीमेंट ग्रेड का काम लगभग पूर्ण होने को है. बडी गाडियां इस रास्ते से तेजी से दौडने के कारण मोर्शी के भीडभाड के रास्ते में दुर्घटना होने से नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है. तथा मोर्शी में दुर्घटना होती ही रहती है. कुछ दिन पूर्व येरला में दूध विक्रेता का महाराष्ट्र कॉलनी में प्रवेश करते समय रोड क्रॉसिंग करते समय दुर्घटना हो गई. बार-बार होनेवाली इस दुर्घटना की दखल लेकर मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे ने राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण अधिकारी व मोर्शी के प्रतिष्ठित नागरिक की एक बैठक बुलाकर मोर्शी में स्पीड ब्रेकर लगाने की विनती की. मोर्शी में किसी भी प्रकार का बायपास रोड नहीं है. उलट वरूड-मोर्शी से अमरावती यह मुख्य रोड मोर्शी से गया है. इस मार्ग से सभी प्रकार के बैंक, राजस्व विभाग के कार्यालय, पंचायत समिति, शाला- महाविद्यालय, पुलिस थाने, टपाल कार्यालय ऐसे विविध कार्यालय है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले विद्यार्थियों व नागरिको की इस रोड पर भीड लगी रहती है. जिसके कारण रोड से तेजी से दौडनेवाले वाहनों से बार-बार दुर्घटना होती है. डॉ. पोके के दवाखाने के सामने चौक है उस जगह के एक जगह पर चार बैंक है. दूरभाष केन्द्र,पुलिस थाना, महाराष्ट्र कॉलनी यहां पर तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाए जाए, ऐसी मांग जयदेवा क्रीडा मंडल के अध्यक्ष मिलिंद ढोले ने की है.

 

Related Articles

Back to top button