अमरावती

ऑक्सीजन पार्क चौक पर तत्काल स्पीड ब्रेकर्स लगाए

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के संजय आठवले ने लगाई गुहार

अमरावती/ दि. 5- बिच्छु टेकडी प्रभाग 11 के अंतर्गत आनेवाले ऑक्सीजन पार्क के चौक में भारी पैमाने में फोर व्हीलर गाडियों का यातायात शुरू रहता है. आशियाना पुलिस क्लब की ओर से ऑक्सीजन पार्क की ओर जानेवाले रास्ते पर स्कूल में पढनेवाले लडके छात्रों का भारी मात्रा में आना जाना शुरू रहता है. इसलिए संभावित एक्सीडेंट टालने के लिए ऑक्सीजन पार्क चौक पर तत्काल प्रभाव से स्पीड ब्रेकर्स लगाने की अपील भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के शहर जिला उपाध्यक्ष आठवले ने की है.
सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता इन्हें भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के शहर जिला उपाध्यक्ष संजय आठवले द्बारा आक्सीजन पार्क चौक में स्पीड ब्रेकर्स लगाने की गुहार लगाई है. भविष्य में ऑक्सीजन पार्क चौक में एक्सीडेंट होने की संभावना को देखते हुए तत्काल प्रभाव से स्पीड ब्रेकर्स लगाने का काम सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्बारा किया जाए, ऐसी मांग भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के शहर जिला उपाध्यक्ष संजय आठवले ने की है. इस अवसर पर देवेन्द्र तायडे, अंबादास सिरसाठ, सुधीर गडलिंग, विक्रम ढोके, ईस्तीहाक अहमद, मो. इब्राहिम, गौतम दामोदर नईम अली, शेख समीर , मनोज थोरात, सतीश पाटिल, सुधीर तलमले, शरद मोहोड, सागर वानखडे, शेख हसीन, सतीश पाटिल एवं नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button