बेमौसम बारिश से चांदूर तहसील में हुए नुकसान का करें तत्काल सर्वेक्षण
मुआवजे की मांग को लेकर किसान एसडीओ कार्यालय धमके
चांदूर रेलवे/दि.4– महाराष्ट्र के सभी जिल्हो के साथ चांदूर रेल्वे तहसील में बेमौसम बारीश की वजह से नुकसान हुआ. खेतों में कपास, चना, संतरा, मोसंबी, सब्जी आदि फसलों को नुकसान पहुंचने से किसान परेशान हो गए हैं. इस नुकसान भरपाई के लिए महाराष्ट्र शासन की और सर्वे कर रिपोर्ट पेश करनेे के निर्देश दिये गये. फिर भी स्थानीय प्रशासन ने कोई सर्वे नही किया. इसलिए किसानों ने उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा.
26 नवंबर को समूचे महाराष्ट्र समेत चांदूर रेल्वे तहसील में जोरदार बारिश हुई. इस बारिश के चलते तहसील के किसानों की फसल तुअर, कपास, चना, गेहूं, संतरा, मोसंबी, सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. इस वर्ष पानी समय पर न होने से सोयाबीन उत्पादन में कमी आई है. किसानों को कपास,तुअर,चना फसल से कुछ उम्मीद थी पर बेमौसम बारिश की वजह से यह फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई. इस नुकसान से किसान कर्ज डूब गया. इसलिए स्थानीय किसानों ने उपविभागीय अधिकारी रविन्द्र जोगी, तहसीलदार पूजा माटोडे को ज्ञापन देकर नुकसान का सर्वे पंचनामा कर 25 हजार रूपये तथा अग्रिम बीमा रक्कम देने की गुहार लगाई है. नुकसान भरपाई न मिलने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी किसानों ने इस अवसर पर दी. ज्ञापन सौंपने वालों में संजय कोकरे, शाम इंगोले, अमोल अडसड, अमोल देशमुख, आयनर, गायकवाड, बोदीले, पठाण, वानखडे, लाजेवार, पारधी, शेलेकार, ढगे, गाढवे, संरपच कवठा कडू अभिषेक राजनेकर, सरपंच प्रशांत कोल्हे समेत अनेक लोगों का समावेश था.