अमरावती

तलेगांव समशेरपुर परिसर पगडंडी मार्ग का काम तत्काल करें

जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – तलेगांव समशेरपुर पगडंडी मार्ग का कार्य तत्काल पूरा करने की मांग को लेकर आज गांव के किसानों ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि तलेगांव 1 से समशेरपुर पगडंडी मार्ग का काम अनेक वर्षों से प्रलंबित है. जिसके चलते किसानों को बुआई, मशक्कत व अन्य खेतीबाडी के काम करने में रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. अधिकांश किसानों की खेत जमीने पगडंडी मार्ग नहीं रहने से सूखी पडी हुई है. बारिश के दिनों में खेतों में जाने के लिए किसानों को नदी के पानी से राह निकालनी पडती है. कभी कभार नदी में बाढ आने पर जान जाने की भी संभावना रहती है. पगडंडी मार्ग आसपास के किसानों ने पूरी तरह से बुझा दिया है, जिसके चलते रास्ते से आन- जाना भी कठिन साबित हो रहा हेै. इसलिए जल्द से जल्द पगडंडी मार्ग का काम तत्काल पूरा करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय माधव भगत, राजेश केसकर, तुलशीराम भस्मे, दत्त देवस्थान, कैलास बगाडे, छबूताई बगाडे, गजानन केसकर, अंनत पुसदकर, सुबोध पुसदकर, रामराव पुसदकर, अनिल अतकरे, रविकांत पुसदकर, श्रेयस पुसदकर, वसंत दुधे, दत्तात्रय दुधे, शरद दुधे, शेख अब्दुल शेख हसन, ज्योतीराम शिंदे, नामदेव शिंदे, संजय शिंदे, कृष्ण अतकरे, दिलीप अतकरे, दिलीप पुसदकर, रुकेश पुसदकर, विठोबा पुसदकर, आशिष पुसदकर, सचिन पुसदकर, गजानन कावले, अनिता शिंदे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button