बहादुरपुर रोड व पुल का तत्काल काम पूरा किया जाए
भीम ब्रिगेड संगठन का जिलाधीश को निवेदन
अमरावती/ दि.30 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले बहादुरपुर गांव की सडक व पुल का तत्काल निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर भीम ब्रिगेड संगठन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, बहादुरपुर गांव बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र का 2200 जनसंख्या वाला सबसे बडा गांव है. इस गांव में आवागमन करने के लिए एक ही मार्ग है, लेकिन यह मार्ग भी बीते 15 वर्षाेें से काफी खराब हो चुका है. जिसके चलते ग्रामवासियों को यहां से आवागमन करते समय दिक्कतों का सामना करना पडता है. इससे पहले गांव में बने पुल पर से गांव के दो बच्चे बह गए. जिससे यहां पर नए सिरे से पुल बनाने को लेकर ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को निवेदन भी दिया है, लेकिन अब तक निवेदन की दखल नहीं ली गई है. केवल झूठे आश्वासन देकर रोड व पुल का उद्घाटन किया जा रहा है. इसलिए यहां पर जल्द से जल्द सडकों की मरम्मत करने के साथ ही नए सिरे से पुल का निर्माण करने के अलावा बुध्द विहार का सौंदर्यीकरण व व्यायामशाला बनाने की मांग की गई है. अन्यथा भीम ब्रिगेड संगठन की ओर से रास्ते पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. निवेदन सौंपते समय राजेश वानखडे, पृथ्वीराज धुले, विक्रम तसरे, उमेश कांबले, उमेश दुर्योधन, नितीन काले, शरद वाकोडे, अंकुश आठवले, पवन सवई, विरेंद्र किर्तक, अविनाश जाधव, गौतम सवाई, राजेश भटकर, रुपेश तायडे, सुशिल चोरपगार, अजय तायडे, रोशन गडलिंग, प्रविन वानखडे, अजय शिरसाठ, आदर्श शिंपी, कबीर सारवान, प्रतिक वाघमारे, फत्तेसिंग बावरी, योगीराज वानखडे, नागेश सावजे आदि उपस्थित थे.