अमरावती

अनुभव की प्रेमिका व उसके परिजनों को तत्काल गिरफ्तार करे

धाकडे परिवार ने पुलिस आयुक्त को सौंपा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – शहर में चर्चित अनुभव अरुण धाकडे की आत्महत्या के मामले में अनुभव को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने वाली उसकी प्रेमिका व उसके परिजन तथा प्रेमिका का होने वाला पति अजय ज्ञानेश्वर बागडे पर कानूनी कार्रवाई करने व उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग का निवेदन कल अनुभव के भाई वैभव धाकडे व उसके परिजनों ने पुलिस आयुक्त को सौंपा है.
29 जून को नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत रामगांव खेत शिवार में अनुभव अरुण धाकडे (रमाबाई आंबेडकर नगर निवासी) की पेड पर लटकी हुई लाश पायी गई थी. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने सुसाईड नोट भी जब्त किया था. सुसाईड नोट में अनुभव की मृत्यु का कारण उसकी प्रेमिका व उसके माता-पिता तथा उसका होने वाला पति है, ऐसा अनुभव ने लिख रखा था. सुसाईड नोट के अनुसार संबंधित लोगों पर अनुभव की मृत्यु के लिए जिम्मेदार समझकर अपराध दर्ज करने बाबत की शिकायत 29 जून को अनुभव के भाई वैभव धाकडे ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दर्ज की. अनुभव के मृत्यु को आज 8 दिन से ज्यादा का समय होने पर भी किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई संबंधित लोगों पर न होने से पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह को कल कार्रवाई करने बाबत की मांग का निवेदन सौंपा गया. इस समय वैभव धाकडे, शुभम धाकडे, रतन धाकडे, कपील धाकडे, सुनीता धाकडे, पपिता भगत, शिला गुडधे व रमाबाई आंबेडकर नगर की महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button