अमरावती

आईआईएमसी के डॉ.अनिल सौमित्र को तत्काल गिरफ्तार करे

डॉ.बाबासाहब आंबेडकर महिला प्रबोधनी की सीपी से मांग

अमरावती/ दि.28 – डॉ.अनिल सौमित्र के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज होने के बाद भी वह खुलेआम घुम रहा हेै. सौमित्र को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ऐसी मांग को लेकर डॉ.बाबासाहब आंबेडकर महिला प्रबोधिनी के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होने कहा है कि शिकायतकर्ता सहायक प्राध्यापक विनायक सोनुले को आरोपी डॉ.अनिल सौमित्र ने पिछले वर्षभर से व्देष भावना व जातिय भावना से अपमाृनित किया हेै. विनय सोनुले की शिकायत व गवाहों के बयान पर यह घटना सही पायी गई. इसके बाद आरोपी डॉ.अनिल सौमित्र के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया. मगर अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया, ऐसे आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ऐसी मांग करते समय मीना काले, सुनंदा देवरे, सुधा शेंडे, कमलताई नाखले, कलावती थोरात, सुरेखा गेडाम, पद्मा बनसोड, छाया भजगवरे, वंदना वानखडे, जयश्री डोंगरे, चेतना डोंगरे, शालिनी गेडाम, मंगला खडसे, संगिता प्रधान, ममता सहारे, मालती इंगले, कल्पना खांडेकर, रंजना गवई, मालती खोब्रागडे, वैशाली मुंद्रे, कुंदा सोनुले, सुजाता कांबले, प्रेमिला डोंगरे, सीमा मेश्राम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button