अमरावती/दि. २९ – चायना मांजे की वजह से कई गंभीर दुर्घटनाएं हो रही है. पशुपक्षियों की जान के लिए खतरा निर्माण हो रहा है, इसके कारण इस खतरनाक मांजे पर स्थायी रुप से बंदी लागू की जाए, ऐसी मांग करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा है कि पिछले कई वर्षों से मनपा क्षेत्र में बडे पैमाने में चायना मांजे की बिक्री की जाती है. कई पतंग इस मांजे के माध्यम से आकाश में उडती हुई दिखाई देती है. पतंग टूटने के बाद यह मांजा निचे गिरते समय किसकी बलि लेगा, यह बता पाना कठीन है. इसके पहले इस मांजे की वजह से कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए, इसी तरह पशु पक्षियों की भी जान गई है. इसलिए बगैर देरी लगाए इस मांजे पर बंदी लागू की जाए, ऐसी मांग करते समय युवा स्वाभिमान पार्टी अल्पसंख्यांक सेल के शहर अध्यक्ष अब्दुल मकसूद शेख, निसरोद्दीन, सै.जुनेद, सद्दाम हुसैन, शफू पेंटर, चैनोद्दीन, शेख जाफर, सादीक सौदागर, शेख नईम आदि उपस्थित थे.