अमरावती

पीड़ित किसानों को तुरंत नुकसान भरपाई दें

युवा स्वाभिमान पार्टी की उपमुख्यमंत्री से मांग

अमरावती/दि.11- हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से किसानों के मुंह में आया निवाला छिन गया. जिसके चलते शासन से तुरंत किसानों को मदद घोषित की जाये, ऐसी मांग विधायक रवि राणा के युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से की गई.
खरीफ समीक्षा बैठक निमित्त अमरावती दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को युवा स्वाभिमान की ओर से सुनील राणा व उमेश ढोणे ने निवेदन दिया. जिले में हुई बेमौसम बारिश से खेत की फसलों के साथ ही अनेक घरों का काफी नुकसान हुआ है. जिसके चलते किसानों सहित अन्य नुकसानग्रस्तों को तुरंत भरपाई देने की मांग इस समय की गई.
बावजूद इसके अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में नए बेड का प्रस्ताव मंजूर कर अस्पताल के लिए नई इमारत उपलब्ध करवाई जा, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय शुरु किया जाए, फसल कर्ज के लिए किसानों को परेशान करने वाली बैंक पर कार्रवाई की जाए, आदि मांगें युवा स्वाभिमान की ओर से की गई.
इस अवसर पर विनोद गुहे, विनोद जायलवाल, मंगेश पाटील, आशिष कावरे, हर्षल रेवणे, बंडू डकरे, सुनील निचत, अमोल कोरडे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button