टेंब्रुसोंडा और पथ्रोट के अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई दें
मेलघाट के पूर्व विधायक केवलराम काले ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से की मांग
अमरावती-/ दि.1 मेलघाट विभाग के टेंब्रुसोंडा और अचलपुर तहसील के पथ्रोट मंडल के अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग पूर्व विधायक केवलराम काले के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नाम सौंपे ज्ञापन में की है……
ज्ञापन में कहा गया है कि मेलघाट विभाग के टेंब्रुसोंडा और अचलपुर तहसील के पथ्रोट मंडल ने अतिवृष्टि के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ है. सभी मंडलों में नुकसान भरपाई मिल गई है. लेकिन टेंब्रुसोंडा और पथ्रोट मंडल में अभी तक यह रकम नहीं मिल पायी है. टेंब्रुसोंडा मंडल के टेंब्रुसोंडा, चंदापुर, धरमडोह, बहदारपुर, फुलांगाना खुर्द/बु., चिचखेडा, चिखलफाटी, जमलीआर, नागझीरा, अंबापाटी, गिरगुटी, खोगटा, खटकाली, झिंगापुर, मेनघाट, आहार, खिरपानी, सावरपानी, गरजदरी, पांढरा खडक, भिलखेडा और अचलपुर तहसील के पथ्रोट मंडल के जिन अतिवृष्टिग्रस्त किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें नुकसान भरपाई तत्काल देने अन्यथा जन आंदोलन छेडने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है. ज्ञापन सौंपनेवालों में पूर्व विधायक केवलराम काले के अलावा जगन मावस्कर, पूर्व सरपंच धाडु मावस्कर, सानु मावस्कर, दादु मावस्कर, मिरसुबेलसरे, दादु जामुनकर, बाटु कास्देकर, देवराव जामुनकर, नानजी कास्देकर, पुलिस पाटिल, सुधीर जामुनकर, राहुल भुसुम, रमेश जामुनकर आदि का समावेश था.