रहाटगांव की हिंदू स्मशान भूमि का तत्काल निर्माण करें अन्यथा कल से अनशन
क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक खोडके सहित मनपा, पुलिस व जिला प्रशासन को दी चेतावनी
अमरावती /दि. 25– रहाटगांव जुनी वस्ती की हिंदू स्मशान भूमि का निर्माण तत्काल करने अन्यथा रविवार 26 जनवरी से रहाटगांव के नागरिकों द्वारा स्मशान में ही भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, निगमायुक्त व विधायक सुलभा खोडके को सौंपे ज्ञापन में दी गई है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद रहाटगांव हिंदू स्मशान भूमि का प्रश्न ‘जैसे थे’ अवस्था में है. 89 वर्ष पूर्व यानी स्वतंत्रता के पूर्व यह जमीन स्मशान भूमि के लिए आरक्षित है. लेकिन अब तक इस भूमि पर बिना कोई सुविधा के दफन व दाह संस्कार किया जाता है. 1926 से अब तक इस स्मशानभूमि का कोई सुधार नहीं किया गया है. जनप्रतिनिधियों और प्रशासकीय अधिकारी से भी इस स्मशान भूमि का सुधार करनेबाबत मांग की गई. नागरिकों की मांग को प्रतिसाद देते हुए कुछ वर्ष पूर्व विधायक सुलभा खोडके द्वारा 48 लाख रुपए की निधि मंजूर करवाई थी, लेकिन बाद में यह निधि दूसरे काम में लगाकर स्मशान का काम ‘जैसे थे’ अवस्था में रह गया. लेकिन सरकारी भूमि अभिलेख कार्यालय से स्मशान भूमि के कागजपत्र प्राप्त होते ही रहाटगांव के सुभाष भीमराव चौधरी ने मनपा के नगर रचना व लोकनिर्माण विभाग को इस बाबत जानकारी दी. स्मशान भूमि की जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. महानुभाव पंथ के लोगों ने भी मंदिर का निर्माण कर अवैध अतिक्रमण किया है. स्मशान भूमि की इस जगह का अतिक्रमण हटाकर तत्काल स्मशान भूमि का निर्माण करने की मांग को लेकर विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त, मुख्य अभियंता, पुलिस आयुक्त व जनप्रतिनिधि को मिलकर ज्ञापन सौंपा गया. 16 जनवरी को ज्ञापन सौंपने के बाद कोई कार्रवाई न होने पर 26 जनवरी से स्मशान भूमि में ग्रामवासियों के साथ भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी सुभाष चौधरी ने दी है.