अमरावती

34 करोड रुपयों का अनुदान तत्काल किसानों के खाते में जमा करें

राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों की तहसीलदार से मांग

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.३ – मोर्शी तहसील के अतिवृष्टि व ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को नुकसान भरपाई के तौर पर 34 करोड 35 लाख 24 हजार 200 रुपए का अनुदान मंजूर किया गया है, लेकिन अब तक अनुदान की रकम किसानों के बैंक खाते में जमा नहीं हो पायी है.यह रकम जल्द से जल्द किसानों के खातें में जमा करने की मांग राकांपा के पदाधिकारियों ने तहसीलदार डॉ.सिध्दार्थ मोरे को निवेदन देकर की है.
निवेदन में बताया गया है कि तहसील में दिसंबर 2019 व जनवरी 2020 में बडे पैमाने पर ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से संतरा उत्पादक किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ था. किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए विधायक देवेंद्र भुयार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात कर मुआवजे की रकम जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की. जिसके बाद राहत पुनर्वास विभाग के सचिव किशोर राजे निंबालकर को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिये जाए, जिसके अनुसार वरुड तहसील के किसानों को तत्काल नुकसान मुआवजे की रकम उपलब्ध कर दी गई. जिसमें मोर्शी तहसील के लिए 34 करोड 35 लाख 24 हजार 200 रुपए के नुकसान भरपाई की मदद उपलब्ध कराई गई है, लेकिन यह अनुदान अब तक किसानों के बैंक खातों में जमा नहीं हुआ है. जिसके चलते राकांपा के पदाधिकारियों ने तहसीलदार डॉ. सिध्दार्थ मोरे को निवेदन देकर तत्काल किसानों के खाते में अनुदान की रकम जमा करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय राकांपा तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, कृउबास संचालक प्रकाश विघे, उमेश गुडधे, राकांपा उपाध्यक्ष रुपेश वालके मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button