आदिवासियों को उनके हक्क का गुजारा भत्ता तत्काल वितरित करें
विधायक उमेश यावलकर की मांग
वरूड/ दि. 3– मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश यावलकर ने निर्वाचन क्षेत्र के विविध विकासात्मक काम के साथ सभी आम नागरिकों की समस्या तत्काल हल करने के लिए कमर कसी है. निर्वाचन क्षेत्र के आदिवासी, गरीब नागरिकों की समस्या हल करने के साथ ही विविध विकास काम मंजूरी के लिए शासन से निरंतर पहल करनी शुरू की है.
विगत 3 से 4 वर्षो से आदिवासी बंधुओं को गुजारा भत्ता वितरण न किए जाने से आदिवासी बंधुओं की ओर से बार – बार शिकायतें आ रही है कि शासन की ओर गुजारा भत्ता वितरित न किए जाने से गरीब आदिवासी बंधुओं के उदर निर्वाह में अडचने आ रही है. हाल ही में खेती के काम न होने से आदिवासी बांधव बडी संख्या में दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए स्थलांतरित हो रहे है. जिससे आदिवासी मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित रहने से शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. अत: आदिवासी बंधुओं को तत्काल गुजारा भत्ता वितरित किया जाए, ऐसी विनती मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक उमेश यावलकर ने आदिवासी मंत्री डॉ. अशोक उईके तथा अपर आयुक्त आदिवासी विभाग से की है.