अमरावती

रमाई आवास योजना के लाभार्थियों को तुरंत निधि दें

पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे ने मनपा आयुक्त को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.31 – रमाई आवास घरकुल योजना के पात्र लाभार्थियों को शेष निधि दी जाये अन्यथा मनपा कार्यालय में आंदोलन करने की चेतावनी पूर्व नगरसेवक तथा सभापती मंगेश मनोहरे ने मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे निवेदन में दी है.
विगत चार महीनों से महाराष्ट्र शासन व्दारा रमाई आवास योजना के घरकुल हेतु करोड़ों रुपए का निधि मनपा को मिला है. लेकिन मनपा कर्मचारियों के कामचोरी की वजह से पात्र लाभार्थियों को अब तक शेष निधि न मिलने से उनके घर का निर्माणकार्य अधूरा होने से वे खुले में अपना संसार बसाये हैं. रमाई आवास योजना के लाभार्थियों को तुरंत शेष रकम दी जाये, अन्यथा तीव्र आंदोलन कर ने की चेतावनी पूर्व नगरसेवक मंगेश मनोहरे ने निवेदन सौंपकर दी है.
निवेदन देते समय वी.एम. वानखडे, योगेश तायडे, गोपाल ढेकेकर, साहिल मेश्राम सहित प्रभाग क्र. 10 के रमाई आवास योजना के पात्र लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button