अमरावती

कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज तत्काल दें

भाजपा व्यापारी सेल अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – देशभर में बडे प्रमाण में कोरोना टीकाकरण का कार्य शुरु है. प्रत्येक व्यक्ति को निश्चित कालावधी के पश्चात कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेना अनिवार्य है. अगर दूसरा डोज समय पर नहीं दिया गया तो पहले डोज का प्रभाव व कार्यक्षमता कम होगी. जिसमें वैक्सीन का दूसरा डोज तत्काल दिया जाए ऐसी मांग भाजपा व्यापारी सेल अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की.
भाजपा व्यापारी सेल द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि, कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के पश्चात निश्चित कालावधि में दूसरा डोज लेना आवश्यक है. दूसरा डोज लिए जाने पर ही पहले डोज का असर होगा. फिलहाल शहर में कोरोना वैक्सीन की कमी है. जिसके चलते नागरिकों को परेशानी उठानी पड रही है. नागरिक हर रोज टीकाकरण केंद्र पर घंटो खडे रहते है दूसरे डोज के लिए वैक्सीन रिजर्व रखे और दूसरा डोज लेने वाले नागरिकों के लिए स्वतंत्र कतार लगायी जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button