अतिवृष्टि से नुकसानग्रस्त किसानों को तुरंत मदद करें
भाजपा किसान मोर्चा ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन
अमरावती/दि.23- जिले में हुई लगातार मूसलाधार बारिश के कारण किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. किसानों की खेती पूरी तरह से बर्बाद होकर फसलों का नुकसान हुआ है. अनेक गांवों मकान ढह गए हैं. खेतों में जाने के लिए पगडंडी रास्ते बह गए. कर्ज निकालकर किसानों ने बुआई की थी, उन पर आसमानी संकट आने से वे हवालदिल हो गए हैं. जिसके चलते प्रशासन द्वारा तुरंत सर्वेक्षण कर पंचनामा कर अमरावती जिले को गीला अकाल घोषित कर किसानों को तुरंत मदद करने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन की प्रतिलिपी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भी भेजी गई है. निवेदन देते समय भाजपा किसान मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष मिलिंद बांबल, सहसचिव राजेश गोफणे, नरसिंग बंग, उपाध्यक्ष दीपक अनासाने, गोवर्धन सगणे, आशुतोष पाटील, किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल मोहोकार, राजेश सुधांशु, संतोष सरवरे, उज्वल अंबाडे, विनोद बाभुलकर, विनोद सवाई आदि उपस्थित थे.