जिले के अतिवृष्टि धारको को तत्काल सहायता दी जाए
वंचित बहुजन आघाडी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन
-
अन्यथा किसानों के हितार्थ आंदोलन किया जायेगा
अमरावती/दि. 16 – अतिवृष्टि धारको को सहायता देने संबंध में वंचित बहुजन आघाडी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि अमरावती जिले में हुई मूसलाधार बारिश का फटका 132 गांवों को बैठा है. जिसमें 4385 परिवार बाधित हो गये है. इसके अलावा एक व्यक्ति तथा 22 जानवरों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. 95 घरों की सुरक्षा करना मुश्किल हो गया है.ऐसी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने दी है. इसमेें सबसे अधिक फटका नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव, चांदुर रेल्वे, मोर्शी, वरूड, तिवसा, भातकुली, दर्यापुर, धारणी, अचलपुर, परतवाडा, चांदुर बाजार तहसील में हुआ है. इस जिले में विगत दो तीन दिनों से मूसलाधार बारिश का नागरिको को जबर्दस्त फटका बैठा है. 7 तारीख की बारिश से जिले के नागरिको का बहुत नुकसान हुआ है. जिसमें सबसे अधिक फटका नांदगांव खंडेश्वर तहसील को बैठा है. उसमें फुबगांव सर्कल, मंगरूल, चव्हाला, लोणी व वाढोणा रामनाथ सर्कल में गांवों को बैठा है. इसी तरह बारिश के कारण रोड पर गढ्ढे होने से दुर्घटना होने की संभावना है. अत: शासन आपातकालीन निधि का प्रावधान करके तत्काल नुकसान भरपाई दे.
जिले के किसानों में फसल बीमा संबंध में संभ्रम निर्माण हुआ है. फसल नुकसान भरपाई देने के लिए 72 घंटे के अंदर संबंधित बीमा कंपनी को देने की शर्त और शिकायत ऑनलाईन दर्ज करे कि ऑफ लाईन दर्ज करे यह संभ्रम निर्माण हुआ है. स्थानीय नैसर्गिक आपत्ति इस घटक अंतर्गत बीमा सुरक्षा क्षेत्र में बारिश के कारण पानी का स्तर बढने से कुएं का अथवा बाढ का पानी खेत में घुसने से खेत दीर्घकाल तक जलमय होने से फसलों का नुकसान हुआ है. ऐसी नुकसानग्रस्त घटना होने से 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करना अनिवार्य है. आसमानी संकट के कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है. उसमें प्रशासन की बदलती नीति के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है. अत: प्रशासन संभ्रम दूर करे, ऐसी मांग बहुजन आघाडी की ओर से की गई है. यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वंचित बहुजन आघाडी की ओरे किसानों के हितार्थ में आंदोलन किया जायेगा.