अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबा नाले के पिल्लर के निर्माण कार्य की तुरंत करें जांच

संतोष बद्रे ने मनपा आयुक्त को दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.20– शिवसेना (शिंदे गट) अमरावती महानगर की ओर से मनपा की नवनियुक्त उपायुक्त माधुरी मडावी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने अंबा देवी मंदिर को लगकर नाले के निर्माणकार्य के विषय पर चर्चा की. बद्रे ने कहा कि नाले के पिल्लर के निर्माणकार्य की जांच करें अन्यथा मनसे स्टाईल मे तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी इस समय दी गई.
संतोष बद्रे ने निवेदन में ध्यान दिलाया कि विदर्भ की ऐतिहासिक अंबा देवी व एकविरा देवी के मंदिर से लगकर बहने वाले नाले के पुल का निर्माण (उंचाई करण) का काम गलत पध्दती से नाले के बीच में बडे बडे पिल्लर लगाकर गलत तरीके से किया गया है. मनपा के अधिकारियों ने बांधकाम की जांच की होती तो वे भी इस काम को गतल पध्दती से होने की बात कहते. जिसके कारण करोडो रुपयों का भ्रष्टाचार होने की बात की कबूली भी मनपा अधिकारियों ने की है. जिसके कारण इस निर्माण कार्य से जुडे ठेकेदार व मनपा अधिकारियो की जांच करने की मांग संतोष बद्रे ने मनपा आयुक्त व उपायुक्त माधुरी मडावी से की है. साथ ही मनपा शिक्षा विभाग में वर्ष 2022 में शिक्षकों की जगह न रह ते हुए तत्कालीन आयुक्त प्रवीण आष्टीकर व शिक्षणाधिकारी अब्दुल राजिक ने तीन लाख रुपये लेकर शिक्षकों की जगह भरी गई. इसी तरह शिक्षा विभाग में की गई खरीदी की जांच कर शिक्षा विभाग के शाला निरीक्षक की भरी अवैध व सेवा जेष्ठता को दरकिनार कर भरे गए पद रद्द किए जाने की मांग भी संतोष बद्रे ने की.इस समय शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, उपजिलाप्रमुख सुनील केणे, कामगार सेना अध्यक्ष वेदांत तालान, उपशहर प्रमुख पंकज मुले, शुभम साबले, अजय महाले नासीर अदाणी, बडनेरा शहर प्रमुख गुड्डू कतलवार, मुकेश उसरे, देवला, महिला आघाडी शहर प्रमुख वृंदा मुक्तिवार, अमरावती महिला आघाडी महानगरप्रमुख एड. रश्मी तायडे, युवासेना उपजिला प्रमुख रुद्र हरणे, उपशहर प्रमुख राजेश धोटे, राजेश पाठक, सुरज बर्डे, रुद्रा तिवारी, गजानन कात्रे, गणेश बुजाडे, चेतन कट्यारमल, अमोल करेसिया, श्रेयश इंगले, अखिल ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button