अमरावती/ दि. 27- फिलहाल गर्मी का मौसम शुरू है. पानी का उपयोग भी बढ गया है. सभी ओर जलापूर्ति कम होती हुई दिखाई दे रही है. शहर व जिले में जनता के लिए जलापूर्ति हेतु सावर्जनिक नलों की व्यवस्था की गई. परंतु अधिकांश सार्वजनिक नलों में टोटियां नहीं है. जिसके कारण रोजाना लाखों लीटर पानी बरबाद हो रहा है. दोनों विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यह सब कुछ जानते हुए भी इसका रास्ता नहीं निकालते. इस तरह लाखों लीटर पानी बरबाद हो रहा है. दूसरी तरफ हर माह बिल भरने के बाद भी लोगों को पानी कम मिल रहा है. इस वजह से नलों में तत्काल टोटियां लगाई जाए, ऐसी मांग को लेकर भाजपा शिक्षक आघाडी के प्रदेश कार्यकारी सदस्य शरद गढीकर ने निगमायुक्त व मजीप्रा अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गर्मी का मौसम शुरू है. पानी का भंडारन भरपूर होने पर भी पानी की कमी दर्शायी जाती है. जनता को रोजाना की जानेवाली जलापूर्ति में कटौती की है. प्रापर्टी टैक्स में पानी का टैक्स अलग फिर भी जीवन प्राधिकरण का पानी का बिल अलग, माह भर का बिल थमाया जाता है. हकीकत में जलापूर्ति केवल 15 दिन, ऐसा कामकाज विभाग द्बारा शुरू है. अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश देकर जिले के सभी सार्वजनिक नलों में 8 दिन के अंदर टोटियां लगाई जाए, इसकी स्पष्ट रिपोर्ट मंगाई जाए, जनता की जलापूर्ति मेें कटौती न करे, ऐसी भी मांग की गई. इस पर दोनों अधिकारियों ने उचित मांग पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.