अमरावती

गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के दर तत्काल कम करें

कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती प्रतिनिधि/ दि. २ – रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के भाव तत्काल कम करें, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा, इस तरह की चेतावनी शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलु शेखावत ने दी है.
केंद्र की भाजपा सरकार ने गैस सिलेंडर की दर 25 रुपए से बढाई है. जिससे अब गैस सिलेंडर के भाव 845 रुपए हुए है तथा इसपर सबसीडी झिरो हो गई है. इसी बीच पेट्रोल 100 रुपए, डीजल 92 रुपए तक गया है. इस दर वृध्दि का परिणाम जीवनावश्यक वस्तुओं पर हुआ है. उनके भी भाव बढ चुके है. जिससे सामान्य जनता त्रस्त हुई है. दर वृध्दि कम करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को इस संदर्भ में बार-बार निवेदन देकर भी उन्होेंने इसपर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया है और लेने की मानसिकता में भी वे नहीं दिखाई देते. बढती महंगाई से जनसामान्य जनता त्रस्त हुई है. इस महंगाई बाबत जनता में असंतोष निर्माण हो रहा है. जिससे यह दर वृध्दि जल्द से जल्द वापस लेने की मांग बबलु शेखावत ने की. अन्यथा कांग्रेस पार्टी की ओर से तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी उन्होंने दी है.

Related Articles

Back to top button