यवतमाल-नेर-अमरावती-अचलपुर-धारणी मार्ग की तत्काल मरम्मत कराये
सांसद नवनीत राणा की लोकसभा में मांग
* बडनेरा रेलवे स्टेशन उडान पुल का फोरलेन करने के लिए 75 करोड की निधि मांगी
* अमरावती-नागपुर महामागर्र्र् समांतर मेट्रो रेल शुरु करे
अमरावती/ दि.21– यवतमाल-नेर-अमरावती-अचलपुर-धारणी इस मार्ग की हालत खराब हो चुकी हैं. उसकी मरम्मत कराना जरुरी है. इस महामार्ग का रुपांतरण राज्य महामार्ग से केंद्रीय महामार्ग में किया जाए. बडनेरा रेलवे स्टेशन में उडानपुल का फोरलेन करने के लिए 75 करोड रुपए के प्रस्ताव को मान्यता देकर उडानपुल बडा कराया जाए, इसके अलावा अमरावती-नागपुर महामार्ग के समांतर मेट्रो रेलगाडी शुरु की जाए, ऐसी मांग सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में की.
लोकसभा में अपना प्रस्ताव रखते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, चित्रा चौक-इतवारा बाजार, नागपुरी गेट के उडानपुल की गति बढाई जाए और जल्द से जल्द यह पुल यातायात के लिए खुला किया जाए, ऐसी मांग भी केंद्रीय मंत्री से की. मेलघाट के महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश सीमा पर गांव के रास्ते, इसी तरह इन दोनों राज्य को जोडने वाले रास्ते अच्छे दर्ज के हो, खराब रास्तों के कारण मरीज व गर्भवती महिलाओं की मृत्यु हो जाती है. सांसद नवनीत राणा ने सभागृह का ध्यान केंद्रीत किया और तत्काल निधि उपलब्ध कराने की मांग करते हुए अपनी ज्वलंत समस्याएं लोकसभा में रखने के कारण धारणी के नागरिकों ने सांसद नवनीत राणा का आभार माना.