अमरावती

प्रकल्पग्रस्त की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें

जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू के निर्देश

अमरावती/दि.2– मांगिया के प्रकल्पग्रस्तों की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से करने के निर्देश राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जारी किये. जिलाधीश कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने मांगिया के प्रकल्पग्रस्तों की समस्याओं पर बैठक की. बैठक में विधायक राजकुमार पटेल, जिलाधीश पवनीत कौर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
राज्यमंत्री कडू ने बताया कि, मांगियां स्थित पुनर्वसित नागरिकों को अभी तक प्रकल्पग्रस्त प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र नहीं मिले है. जिस पर प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर संबंधित नागरिकों को प्रमाणपत्रों का वितरण करने के निर्देश दिये. 1950 से पहले के दस्तावेज उपलब्ध नहीं रहने पर अधिनियम के प्रावधानों के तहत निरिक्षण कर प्रमाणपत्र देने के आदेश भी बच्चू कडू ने दिये. रास्तें, जलवितरण के काम प्राधान्य स्तर पर करने के साथ ही ठक्कर बाप्पा, मनरेगा तथा विधायक निधि से होने वाले कामों का भी उन्होंने जायजा लिया. इसी प्रकार शिरजगांव कस्बा के कुछ नागरिकों ने उनकी खेती का रस्ता बंद किये जाने की शिकायत दी थी. जिस पर संबंधितों को तहसीलदार के माध्यम से तत्काल रुप से रास्तें की अनुमति प्रदान कर इस समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिये गये है.

Back to top button