अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ढाई वर्ष पूर्व शहर में निर्मित किये गये आकांक्षी शौचालय तत्काल शुरु करें

प्रहार संगठना ने विभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की मांग

अमरावती/दि.11- अमरावती मनपा द्वारा ढाई वर्ष पूर्व करीबन 300 करोड रुपए खर्च कर निर्मित किये गये आकांक्षी शौचालय 5 दिनों के भीतर शुरु कर महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कर देने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, मनपा के तत्कालीन आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के कार्यकाल में अमरावती शहर के 5 थानों पर महिलाओं की नैसर्गिक विधि की सुविधाओं के लिए आकांक्षी योजना के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया. यह पांचों सार्वजनिक शौचालय वेलकम प्वॉईंट, जिलाधिकारी कार्यालय, गाडगे नगर पुलिस स्टेशन, बडनेरा बस डिपो और छत्री तालाब परिसर में है. अमरावती शहर यह विभागीय मुख्यालय है. यहां कपडों का बडा बाजारपेठ है. जिले का मुख्यालय रहने से सभी तहसीलों के महिला-पुरुष बडी संख्या में यहां आते है. लेकिन महिलाओं के लिए यहां सार्वजनिक शौचालय न रहने से महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पडता था. ढाई वर्ष पूर्व करीबन 3 करोड रुपए खर्च कर इन शौचालयों का निर्माण किया गया. जो आज भी उद्घाटन की प्रतीक्षा में है. यह शौचालय शुरु न होने से उनकी हालत काफी दयनीय हो गई है. इन शौचालयों का निर्माण किस निधि से किया गया है. इसे मान्यता देने वाले अधिकारी कौन, ठेकेदार कौन थे, कितने रुपए के बिल अदा किये गये और अब होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार कौन? इस बाबत जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग भी ज्ञापन में की गई है. साथ ही 5 दिन के भीतर यह शौचालय शुरु न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, प्रदेश प्रवक्ता जितू दुधाने, युवक आघाडी जिलाध्यक्ष अभिजीत देशमुख, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, संगठक श्याम इंगले, प्रदेश सचिव नंदकिशोर कयुटे, शेषराव घुले, सचिन तायडे, विक्रम जाधव, दिनेश बसरे, अजय तायडे, उमेश मेश्राम, योगेश कावरे, मनीष पवार, अभिजीत गोंडाणे, नंदू वानखडे, कुणाल खंडारे, अभिजीत तायडे का समावेश था.

Back to top button