अमरावतीमहाराष्ट्र

गणेश नगर चौक से शिवाजी चौक सुतगिरणी तक कांक्रिटीकरण का निर्माण तत्काल करें

प्रहार संगठना की मनपा आयुक्त से मांग

* अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.4– गणेश नगर चौक से शिवाजी चौक सुतगिरणी मार्ग तक अधूरी अवस्था में पडे सिमेंट कांक्रिट के मुख्य मार्ग का निर्माण तत्काल पूर्ण कर नागरिकों को होने वाली परेशानी से मुक्त करने की मांग को लेकर आज प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयुक्त के नाम अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया कि, प्रभाग क्रमांक-20 सुतगिरणी के गणेश नगर चौक से सुतगिरणी के सर्वाधिक चहल-पहल वाले मार्ग का कांक्रिटीकरण मंजूर कर 6 माह पूर्व स्थानीय विधायक के हाथों जोर-शोर से भूमिपूजन कर काम की शुरुआत की गई थी. लेकिन इस मार्ग का निर्माण अधूरा हुआ है और अन्य मार्ग केवल खुदाई कर रखा गया है. इस कारण इस मार्ग से चलना भी मुश्किल हो गया है. सडकों पर पडे मिट्टी के ढेर, बाहर आयी लोहे की सलाखे और बडे-बडे पत्थरों के कारण यहां दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. यह मुख्य मार्ग रहने से इसी मार्ग से विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती की भव्य रैली, रामनवमी, हनुमान जयंती, कार्यक्रम भी इस मार्ग पर होते है. इस कारण रैली और जयंती के कार्यक्रम कहा करना यह प्रश्न निर्माण हो गया है. मार्ग के दोनों तरफ छोटे-बडे व्यापारियों की दुकानें और नागरिकों के मकान है. हर दिन दैनंदीन काम के लिए आवाजाही करने वाले नागरिकों को यहां पर काफी परेशानी का सामना करना पडता है. छोटे बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, महिला तथा दुपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को जान हथेली पर लेकर यहां से गुजरना पडता है. नागरिकों को होने वाली इस परेशानी को दूर करने के लिए तत्काल अधूरे पडे इस मार्ग का निर्माण करने की मांग ज्ञापन में की गई है. एक सप्ताह के भीतर काम पूर्ण न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रहार के महानगर अध्यक्ष बंटी रामटेके, गोलू पाटिल, मनीष देशमुख, समीर जवंजाल, अभिजीत गोंडाणे, संतोष मिश्रा, नितिन काजेपाटिल, हरिभाउ गडेकर, जगदीश बनसोड, योगेश जोशी, कुणाल खंडारे, नंदू वानखडे, शेखर खडसे, संदीप पोच्छी, कमलेश गुल्हाने, राजेंद्र ढेंगेकर, सतीश बुरघाटे, प्रज्वल बढीये, प्रज्वल खाडे, सार्थक देवले, वेदांत वर्मा, विद्या घोडसाड, शंकरराव बहाल, आशीष लोहोरे संतोष धाने, अंबादास गायकवाड, वनीता कामले, परेश पांडे, गजानन तोंगसे, संतोष लूटे, गणेश थोरात सहित अन्यों का समोवश था.

Back to top button