तत्काल सडक निर्माण का कार्य शुरु करे अन्यथा करेंगे आंदोलन
विधायक राजकुमार पटेल की प्रशासन को चेतावनी
धारणी/ दि.23 – राजमार्ग-14 पर धारणी से परतवाडा तक 100 किमी. की सडक का कार्य जल्द से जल्द शुरु किया जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी विधायक राजकुमार पटेल ने प्रशासक को दी है. धारणी से परतवाडा राजमार्ग पर डांबरीकरण व सडक मरम्मत के लिए शासन से निधि मंजूर कर लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से टेंडर निकालकर ठेकेदार की नियुक्ति की गई और उसे कार्य आरंभ करने के आदेश भी दे दिए गए. आदेश जारी होने के बाद ठेकेदार ने डांबरीकरण का काम शुरु कर दिया. किंतु मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प व वनविभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को ब्रिटिशकालीन इस मार्ग के लिए नए सिरे से परमिशन निकालने के बाद ही आदेश दिए और वन कानून भंग का मामला दर्ज कर मशीन भी जब्त करने की धमकी दी.
जिससे होली के बाद से इस रास्ते का काम ठप पडा है. जिसको लेकर विधायक राजकुमार पटेल ने आक्रमक भूमिका ली और आखिरकार प्रशासन को तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. उन्होंने साफ कहा कि, यदि तत्काल सडक का निर्माण नहीं किया जाता है तो, व्याघ्र प्रकल्प व फारेस्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों का गांव में हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा. उनके इस आक्रमक रुप के चलते शुक्रवार को धारणी तहसील कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान भी विधायक पटेल का रुख आक्रमक ही रहा और उन्होंने प्रशासन को अल्टिमेटम दिया.