अमरावती

एमबीए छात्रों को लेकर जांच समिति की रिपोर्ट तत्काल पेश करें

सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – एमबीए सेमिस्टर-4 की परीक्षाएं छात्रों द्बारा देने पर भी कुछ छात्रों के परीक्षा परिणाम रोके गए है. व हेमा शर्मा नामक छात्रा का प्रवेश रद्द किया गया है. इसलिए विद्यापीठ ने गठित की गई समिति का रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने की मांग राज्यपाल नामित सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने कुलगुरु को निवेदन देकर की है.
विद्यापीठ की ओर से बार-बार पत्र भेजकर भी पूर्व विभाग प्रमुखों का समिति को नो रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसे लेकर डॉ. गवई ने तीव्र नाराजगी जतायी गई है. यहां बता दे कि विद्यापीठ के पदव्युत्तर विभाग में एमबीए के शुभम चोंदे, सुमीत गणोरकर, केतकी पाटिल, अनुश्री देशमुख इन छात्रों का विद्यापीठ ने प्रवेश रोककर रखा है जबकि उन्होंने एमबीए सेमिस्टर-4 की परीक्षा भी दी है. वहीं उनका परीक्षा परिणाम भी विद्यापीठ प्रशासन ने रोककर रखा है. छात्रों पर विद्यापीठ प्रबंधन अन्याय कर रहा है. इसलिए सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने नाराजगी जताते हुए एमबीए के छात्रों को लेकर गठित की गई जांच समिति की रिपोर्ट को तत्काल पेश करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button