अमरावती

पगडंडी रास्ते के काम का नियोजन तत्काल प्रस्तुत करे

जिलाधिकारी शैलेश नवाल के निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १७ – जिले के पालकमंत्री पगडंडी रास्ते योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक हो वहां पर सभी दूर पगडंडी रास्ते के निर्माण होना आवश्यक है. उसनुसार प्रत्येक उपविभाग के अपेक्षित काम की आवश्यकता को ध्यान में रखकर इस काम का नियोजन व प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करे,ऐसा निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) ने दिया.
जिलाधिकारी नवाल ने विविध तहसील के राजस्व विषयक काम की समीक्षा उपविभागीय अधिकारियों की ओर से हुई बैठक में ली. उस समय वे बोल रहे थे.सहायक जिलाधिकारी मिताली सेठी, अपर जिलाधिकारी रामदास सिध्दभट्टी, निवासी उपजिलाधिकारी नितिन व्यवहारे,उपविभागीय अधिकारी इब्रािहम चौधरी, प्रियंका आंबेकर, संदीपकुमार अपार,नितिन कुमार हिंगोले, रणजित भोसले सहित अनेक अधिकारी इस समय उपस्थित थे.
जिलाधिकारी नवाल ने कहा कि पगडंडी काम के अपेक्षित काम का नियोजन व प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करे. किसान बांधव व सर्वसमान्य नागरिको की सुविधा के लिए महाराजस्व अभियान का पूरी तरह से अमल होना आवश्यक है. उसनुसार कार्रवाई करे. एक महिने में सभी प्रलंबित कामों की समस्या हल करे. पीएम किसान योजना में प्रलंबित कार्रवाई पूरी करे. रोजगार हमी योजना में अधिकाधिक विकास काम करने की दृष्टि से प्रयास होना चाहिए, ऐसा भी निर्देश उन्होंने दिया.

Related Articles

Back to top button