१३५ दुर्गा-शारदा देवी प्रतिमा का विसर्जन
अमरावती/दि. २७ – १० दिवसीय शारदीय नवरात्रोत्सव के अंतिम दिन रविवार विजया दशमी को दुर्गा माता की प्रतिमा को समक्ष सोना अर्पण करने के बाद सोमवार से दुर्गा व शारदा देवी प्रतिमा का विसर्जन शुरु हुआ. दिनभर शहर में १३५ दुर्गा व शारदा देवी प्रतिमा का विसर्जन बडे ही शांतिपूर्वक पूर्ण हुआ.
शहर में १७ अक्तूबर को ३८८ दुर्गा व शारदा देवी की प्रतिमा स्थापित की गई. सोमवार को ११९ दुर्गादेवी व १६ शारदादेवी ऐसे कुल १३५ देवी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस समय पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. इस बार कोरोना वायरस होने की वजह से दुर्गोत्सव मंडल व्दारा भव्य शोभा यात्राएं निकालना टाला गया. कुछ मंडलों ने भी कोरोना महामारी को देखते हुए स्थापना नहीं की गई. जिसके कारण शहर में ३८८ सार्वजनिक मंडलों ने देवी की स्थापना की थी. इसमें ३३४ जगह दुर्गादेवी और ५४ जगह शारदा देवी की प्रतिमाएं स्थापित की गई.
तीन दिन चलेगा विसर्जन
शहर में २६ से २८ अक्तूबर इन तीन दिनों तक प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया शुरु रहेंगी. जिसमें शहर के कुल ३८८ शारदा व दुर्गादेवी प्रतिमा का विसर्जन होगा. इसके कारण तीनों दिन विसर्जन व अन्य भीड वाली जगह पर पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया है. इस बंदोबस्त में एसआरपीएफ के दो प्लाटून, क्यूआरटी, आरसीपी समेत अपराध शाखा पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग तथा संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी के साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग भी शुरु रहेगी.
पुलिस थाने निहाय विसर्जन
पुलिस थाना दुर्गा देवी शारदा देवी
- गाडगे नगर ३५ ०१
- राजापेठ ०६ ००
- कोतवाली ०५ ००
- बडनेरा ०६ ००
- नांदगांव पेठ ११ ०२
- खोलापुरी गेट १४ ००
- वलगांव ०५ ०५
- नागपुरी गेट १० ०१
- भातकुली ०१ ००
- फ्रेजरपुरा २६ ०७