शहर में 8 दिन चलेगा दुर्गादेवी व शारदादेवी प्रतिमाओं का विसर्जन
25 से 27 के दौरान 455 प्रतिमाएं होगी विसर्जित
अमरावती/दि.25 – अब 9 दिवसीय नवरात्रौत्सव समाप्त हो चुका है तथा विगत 15 अक्तूबर को दुर्गादेवी व शारदादेवी की प्रतिमाएं स्थापित किए 10 दिन पूरे हो चुके है. जिसके चलते अब 25 अक्तूबर से देवी प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरु हो रहा है. जो अगले 8 दिनों तक यानि आगामी 2 नवंबर तक चलेगा. हालांकि 25 से 27 अक्तूबर तक 2 दिन के दौरान ही शहर के सर्वाधिक 455 देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. जिसे ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस ने आवश्यक बंदोबस्त तैनात किया है.
बता दें कि, नवरात्रौत्सव के निमित्त अमरावती शहर में 485 सार्वजनिक मंडलों द्बारा दुर्गादेवी व शारदा देवी की मूर्तियां स्थापित की गई थी. साथ ही कई स्थानों पर गरबा रास व दांडिया का भी आयोज किया गया था. इसके अलावा राजकमल चौक से गांधी चौक तक अंबादेवी की यात्रा भी सजी थी. जिसके चलते पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शहर में विशेष बंदोबस्त तैनात करने के साथ ही अंबादेवी की यात्रा में सादी वर्दीधारी पुलिस कर्मियों को तैनात किया था. ताकि कानून व व्यवस्था की स्थिति बनी रहे तथा त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से निपटे. वहीं अब विजयादशमी का पर्व निपटने के बाद आज 25 अक्तूबर से नवदुर्गा विसर्जन की शुरुआत हो रही है. जिसके चलते विसर्जन स्थल सहित विसर्जन मार्ग पर विशेष बंदोबस्त तैनात किया जा रहा है और इस बंदोबस्त में करीब डेढ हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.
* 26 को 206 व 27 को 237 प्रतिमाओं का विसर्जन
मिली जानकारी के मुताबिक आज 25 अक्तूबर को 18 प्रतिमाओं के विसर्जन का नियोजन किया गया है. वहीं कल 26 अक्तूबर को 206 व परसो 27 अक्तूबर 237 प्रतिमाएं विसर्जित की जाएगी. इसके उपरान्त शेष देवी प्रतिमाओं का विसर्जन 2 नवंबर तक चलेगा.
* पुलिस थाना निहाय विसर्जन
पुलिस थाना दुर्गा देवी शारदा देवी
राजापेठ 59 05
कोतवाली 23 00
खोलापुरी गेट 59 09
भातकुली 19 23
गाडगे नगर 78 03
नागपुरी गेट 26 02
वलगांव 31 20
फे्रजरपुरा 70 11
बडनेरा 80 06
नांदगांव पेठ 40 12