अमरावती

पोहरा में चलाया गया मवेशियों के लिए टीकाकरण शिविर

मारोतराव वादाफले कृषि महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – मारोतराव वादाफले कृषि महाविद्यालय यवतमाल व कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत छात्र महेश अकर्ते द्वारा पोहरा में मवेशियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों के मवेशियों को बीमारियों से दूर रखने पर रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए टीके लगवाए गये. इस अवसर पर पशु वैद्यकीय डॉ. निरगुडे, सहयोगी दानगे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. ए. ठाकरे, उप प्राचार्य एम. कडु, प्राध्यापिका एस.पी. लोखंडे, सरपंच वनिता राऊत, उप सरपंच संजय शिंदे, गांव के पुलिस पाटिल काशीराम पवार मौजूद थे.

Back to top button