अमरावती/दि.7 – बसपा गुटनेता चेतन पवार ने 22 अप्रैल को सबनिस प्लाट स्थित मनपा अस्पताल में टीकाकरण केंद्र शुरु करवाने की मांग निगमायुक्त प्रशांत रोड से की थी. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन सौंपा था.
निवेदन में कहा गया था कि, कल्याण नगर, मोती नगर, कंवर नगर, सबनिस प्लाट, छाबडा प्लाट, वर्षा कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, सिंधु नगर, बापू कॉलोनी, राजापेठ, केडिया नगर, विवेकानंद कॉलोनी, कृषक कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, मुदलीयार नगर आदि परिसर सबनिस प्लाट अंतर्गत आते है. यहां की जनसंख्या 40 हजार है नागरिकों की सुविधा को देखते हुए यहां पर टीकाकरण केंद्र स्थापित किया जाए ऐसी मांग चेतन पवार द्बारा की गई थी.
पार्षद चेतन पवार की मांग पर गुरुवार को सबनिस प्लाट स्थित मनपा अस्पताल में टीकाकरण केंद्र शुरु कर दिया गया है. इस अवसर पर बसपा गुट नेता चेतन पवार ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे का आभार व्यक्त किया. परिसर में टीककरण शुरु किए जाने पर नागरिकों ने पार्षद चेतन पवार का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. इस समय विकास गेडाम, रोहित खंडेलवाल, पवन भुयार, संजय भोयर, अनूप बिजवे, संतोष दिहाडे, संतोष बोरकर, मनोज नेताम, आशीष तिडके, किसन सगने, रामू डोंगरे, उल्लास गेडाम, जंगी जाधव, गणेश तंबोले, नितिन दिहाडे, राजू गाडगे, दीपक इंगले आदि उपस्थित थे.