अंबापेठ-गोरक्षण प्रभाग में टीकाकरण केंद्र शुरु किया जाए
प्रभाग के नागरिकों व व्यापारियों की मनपा आयुक्त से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – शहर के मध्यभाग में स्थित अंबापेठ-गोरक्षण प्रभाग में कोरोना टीकाकरण केंद्र शुरु किया जाए ऐसी मांग प्रभाग के नागरिकों व व्यापारियों द्बारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से की गई. प्रभाग के व्यापारियों व नागरिकों ने भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा सचिव योगेश वानखडे के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, कोरोना की दूसरी लहर की वजह से परिस्थिती विकट हो चुकी है. मनपा द्बारा शहर में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए है. इन केंद्रों पर भीड बढ रही है शासन द्बारा पहले सीनियर सिटीजनों का टीकाकरण किया गया था उसके पश्चात 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है उसके पश्चात 18 वर्ष के युवकों का टीकाकरण किया जाएगा. जिसमें व्यवस्थाएं कम पडेगी और भीड भी जमा होगी. अनावश्यक भीड को टालने हेतु अंबापेठ-गोरक्षण प्रभाग में कोरोना टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय भाजपा ओबीसी प्रदेश भाजपा मोर्चा सचिव सचिन वानखडे के साथ संजय देशमुख, हेमंत श्रीवास्तव व व्यापारी उपस्थित थे.