अमरावती

45 वर्ष से अधिक नागरिकों के लिए टीकाकरण की शुरुआत

मोर्शी उपजिला अस्पताल में आयोजन

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१ – मोर्शी उपजिला अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है. जिसमें शहर की प्रथम नागरिक नगराध्यक्षा मेघना मोहन मडघे का टीकाकरण कर अभियान की शुरुआत की गई. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विजय कलसकर के मार्गदर्शन में विभिन्न चरणों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी.
जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया था. उसके पश्चात 60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया था. अब 45 वर्ष से अधिक नागरिकों के लिए टीकाकरण की शुरुआत उपजिला अस्पताल में की गई.
इस समय उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. दिलीप टिंगणे, स्वास्थ्य सहायक विनायक नेवारे, विनय शेलुरे, औषधी निर्माण अधिकारी सुनील तांबडे, प्रयोगशाला विशेषज्ञ आशीष पाटिल, स्वास्थ्य सेविका पुष्पा पंधरे, प्रीति ठाकरे, भारती राउत, कल्पना पंधरे, स्वास्थ्य कर्मचारी विजय गाढवे, राजेंद्र सावलकर, प्रशांत बेहरे, सुधाकर कडू, प्रकाश मंगले, चंद्रसेन जाधव, राहुल भोसले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button