अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – बीते सालभर से कोरोना केे संक्रमण से सभी त्रस्त हो चुके है. कोरोना काल में भी जान खतरे में डालकर मरीजों की सेवा की. कोरोना की श्रृंखला को तोडने के लिए अनेक प्रयास किए गये. सालभर के लंबे इंतजार के बाद टीका प्राप्त हुआ है. अब निश्चित तौर पर कोरेाना को हराया जा सकता है. यह मनोगत जिला अस्पताल के बाह्यरूग्ण विभाग के कर्मचारी ओंकार खाडे ने व्यक्त किए. सप्ताह में निर्धारित दिनों में टीकाकरण शुरू होने के बाद कोविड टीकाकरण का लाभ लेनेवाले खाडे यह पहले व्यक्ति थे.
कोरोना वॉरियर्स को टीका मिलने पर हर्ष व्यक्त किया जा रहा है. परिचारिका प्रशिक्षण महाविद्यालय में कोविड का टीका लगवाने के लिए पंजीबध्द कराये गये व्यक्ति टीकाकरण के लिए आ रहे थे. डॉ. सतीश हुमने ने बताया कि यहां पर उनके टेम्प्रेचर जांच, हैंड सैनेटाइज होने के बाद वेटिंग रूम का भी प्रबंध किया गया है. आयुष बाह्य रूग्ण विभाग की मालती सरोदे, अमोल भातकुलकर व संदीप भस्मे ने कहा कि टीका लेते समय सकारात्मक नजरिया रखना चाहिए. कोरोना से बचाव के लिए यह टीका उपयुक्त है और यह टीका लेने के बाद कोई भी परेशानी नहीं होती. बाह्य रूग्ण विभाग के कर्मचारी राहुल थोरात ने कहा कि टीकाकरण से आत्म विश्वास बढा है और इस टीके के चलते कोरोना की लडाई हम अवश्य जीतेंगे. अमरावती जिले के पंजाबराव देशमुख वै द्यकीय महाविद्यालय, परिचारिका प्रशिक्षण महाविद्यालय, अंजनगांव बारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तिवसा ग्रामीण अस्पताल, अचलपुर उपजिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाए गये है. पहले चरण में सभी आयु समूह के स्वास्थ्य कर्मचारियो को टीका लगवाया जा रहा है. रोजाना 100 लोगो को टीका लगवाने का उद्देश्य है. टीकाकरण को लेकर संपूर्ण यंत्रणाए तैनात है. टीका लगवानेवाले हर व्यक्ति के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग है. 28 दिनों बाद दूसरा डोज दिया जायेगा. एकाकरण केन्द्र की परिचारिका केचे ,पाथरकर ने बताया कि टीका लगवाते समय उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है.