* ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में जताई चिंता
मुंबई/दि.8- इस समय समूची दुनिया में कोविड वायरस के ओमिक्रॉन नामक वेरियंट का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है. जिसे रोकने के लिए राज्य में कोविड टीकाकरण की रफ्तार को बढाया जाना चाहिए और जिन इलाकों में टीकाकरण का प्रमाण कम है, उन सभी इलाकों पर स्वास्थ्य महकमे द्वारा पूरी तरह से ध्यान दिया जाना चाहिए. इस आशय का निर्देश राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा दिये गये.
आज मंत्रिमंडल की बैठक में ओमिक्रॉन वेरियंट के तेजी से फैलते संक्रमण पर अपनी चिंता जताने के साथ ही सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, विगत 12 घंटों के दौरान समूची दुनिया में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या में 45 फीसद वृध्दि हुई है और 54 देश इस वेरियंट के संक्रमण से जूझ रहे है. ऐसे में महाराष्ट्र में इस बीमारी के संक्रमण को रोकने हेतु अभी से कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों को पूरी कडाई के साथ अमल में लाया जाना चाहिए. जिसके तहत सबसे जरूरी है कि, टीकाकरण की रफ्तार बढाई जाये. साथ ही पहले की तरह कोविड त्रिसूत्री के नियमों का कडाईपूर्वक ढंग से पालन किया जाये.