अमरावती

सिंधी-हिंदी हाईस्कूल में जल्द शुरु होगा टीकाकरण

पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम बजाज एवं मित्र परिवार ने की थी मांग

अमरावती/दि.7 – खेमचंद भेरुमल बजाज धर्मशाला एवं हॉस्पिटल ट्रस्ट, सिंधी सोशल ब्यूरो, सिंधीज वेलफेअर एसोसिएशन, पुरुषोत्तम बजाज एवं मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन जल्द शुरु होने का आश्वासन जिलाधिश ने दिया है. इस संदर्भ में पुरुषोत्तम बजाज के विश्वस्त मंडल की ओर से जिलाधीश को शाला में पंजीकृत किए गए नामों की सूची सौंपी. सूची में 45 साल से अधिक आयु के दूसरे डोज की मांग करने वाले 189 की पंजीयन हुआ है. तथा 45 साल से अधिक आयु के पहले डोज की मांग करने वाले 718 नागरिकों ने अपना नाम दर्ज करवाया है.
रामपुरी-कृष्णानगर, सिद्धार्थ नगर, सहकार नगर, सिंधी संकुल एवं आसपास के परिसर में बुजुर्गो की संख्या को देखते हुए पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम बजाज एवं मित्र मंडली ने जिलाधी को एक ज्ञापन सौंपा था. जिलाधीश की अनुमति अनुसार शिविर में वैक्सीन हेतु पंजीकरण सिंधी -हिंदी हाईस्कूल के कार्यालय में 30 अप्रैल से 4 मई दौरान 917 लोगों ने कराया. पंजीयन के दौरान शासन एवं स्थानीय प्रशासन द्बारा समय-समय पर दिए कोेविड-19 संबंधित नियमों का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क आदि का पालन किया गया. अत: वैक्सीन के दौरान भी इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. अत: संबंधित नागरिकों को वैक्सीन केंद्र शुरु होने के पूर्व विविध माध्यमों से संपर्क किया जाएगा. वैक्सीन लगवाने आने वाले लाभार्थी अपना आधार कार्ड एवं पहले डोज का प्रमाणपत्र साथ लेकर आए. राज्य सरकार के आदेशानुसार शिविर में केवल 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए है. उक्त जानकारी पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम बजाज ने दी है.

Related Articles

Back to top button