अमरावती

कोरोना महामारी का ऑटो मोबाइल उद्योग पर असर

अप्रैल में 2100 व मई माह में 949 वाहनों का हुआ पंजीयन

* आरटीओ विभाग व्दारा दी गई जानकारी

अमरावती/ दि.17- कोरोना महामारी से जहां अन्य उद्योग व्यवसाय ठप हुए वहीं ऑटो मोबाइल उद्योग पर भी इसका असर पडा है. जहां पहले बडी संख्या में वाहनों की खरीदी की जाती थी वहीं इस साल अप्रैल महीने में अमरावती जिले में सर्वाधिक दुपहिया वाहन सहित कुल 2100 अलग-अलग वाहनों की बिक्री हुई है जिसकी जानकारी आरटीओ विभाग व्दारा दी गई. मई महीने में कोरोना की विकट स्थिति के चलते केवल 949 वाहनों की ही बिक्री हुई. इसी बीच जिले की सडकों पर 8 लाख 40 हजार से अधिक विविध प्रकार के वाहन दौड रहे है.
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में 1531 दुपहिया तथा 333 मोटर कार कुल कैब 1, पैसिंजर ऑटोरिक्शा 8, इस्कैवेटर/लोडर्स 1, के्रन 1, एम्बुलेंस 6, तीपहीया डिलीवरी वैन 14, चार पहिया डिलीवरी वैन 58, ट्रक 17, कृषि ट्रैक्टर्स 100, कृषि टे्रलर्स 26 तथा अन्य चार वाहनों को मिलाकर अप्रैल महीने में 2100 नए वाहनों का पंजीयन आरटीओ कार्यालय व्दारा किया गया.
जिले में इस महीने में बाहरी राज्यों से भी 94 वाहन आने की जानकारी आरटीओ विभाग व्दारा दी गई है. इसमें 31 दुपहिया, 43 मोटर कार, 1 एम्बुलेंस, 8 डिलीवरी वैन, 8 मालवाहक ट्रक, 3 ट्रैक्टर्स सहित कुल 94 वाहनों का समावेश है. इनका भी पंजीयन किए जाने की जानकारी सूत्रो व्दारा दी गई.

मई महीने में घटी वाहन बिक्री
अप्रैल महीने में जहां 2100 के करीब वाहनों की बिक्री हुई थी वहीं मई महीने में वाहनों की बिक्री घटी है. मई महीने में केवल 949 वाहनों की ही बिक्री की जानकारी प्राप्त हुई है. इन नए खरीदे गए वाहनों में 788 दुपहिया, 104 मोटर कार, पैसिंजर ऑटो रिक्शा 2, एम्बुलेंस 9, तीन पहीया डिलीवरी वैन 1, चार पहिया डिलीवरी वैन 35, मालवाहक ट्रक 1, ट्रैक्टर्स 10 तथा अन्य एक वाहन मिलाकर मई महीने में जिले में कुल 949 वाहनों क बिक्री हुई है. इन वाहनों का पंजीयन आरटीओ कार्यालय में करवाया गया.

जिले में दौड रहे 20365 ऑटोरिक्शा
शहर के विस्तार के साथ ही वाहनों की संख्या भी बढ रही है. अमरावती जिले में सडकों पर कुल 8 लाख 40 हजार 859 वाहन दौड रहे है. इसमें सर्वाधिक 690114 दुपहिया, 61977 मोटरकार, 20365 यात्री ऑटोरिक्शा, 9112 ट्रैक्टर के अलावा 276 अलग-अलग प्रकार के टैंकर का समावेश है.

जिले में 384 एम्बुलेंस
कोरोना महामारी के चलते एम्बुलेंस की व्यस्तता सर्वाधिक रही है. यही कारण है कि पिछले दो महीनों में ही जिले में 15 नई एम्बुलेंस की खरीदी की गई. जबकी जिलेभर में मरीजों को लाने ले जाने के लिए 384 एम्बुलेंस सडकों पर दौडने की जानकारी आरटीओ कार्यालय सूत्रों व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button