* बाजार में 2,800 से 3,000 रुपए क्विंटल के दाम पर बिक्री
अमरावती/दि.16 – रशिया-युक्रेन के बीच शुरु जंग के चलते 3 से साडे 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा गेंहू अब 200 से 400 रुपए प्रति क्विंटल तक लुढक गया है. कृषि उपज मंडी में गेंहू प्रति क्विंटल 2,300 रुपए तक खरीदा जा रहा है, तो बाजार में 2,800 से 3 हजार रुपए क्विंटल के दाम पर गेंहू की बिक्री की जा रही है. निर्यात बंदी के कारण गेंहू की कीमतें कम होने की जानकारी व्यापारियों ने दी.
विगत 8 दिनों से गेंहू की कीमतों में कमी आई है. लेकिन दाम घटने से किसानों में नाराजगी है. स्थानीय गेंहू मध्यप्रदेश की मिलों के लिए खरीदा जाता है. यह गेंहू फिल्टर नहीं रहने से कम दाम मिलते है. लेकिन मध्यप्रदेश से आने वाला गेंहू 30 किलो निहाय कट्टों में पैक रहता है. वहीं यह गेंहू फिल्टर रहने से शहर के मॉल व दूकानों में बिक्री के लिए इसी गेंहू की खरीदी व्यापारी वर्ग करता है. जिले में लोकवन, शरबती, नर्मदा इन प्रजातियों के गेंहू की डिमांड सर्वांधिक है. लेकिन दाम घटने से गेंहू की आवक भी कम हो गई है, ऐसा व्यापारियों ने बताया.