अमरावती/ दि. 1-श्रावण माह में भगवान भोले के भक्त रोजाना पूजा अभिषेक के साथ उपवास भी रखते है. किंतु अब जीएसटी का असर पूजा सामग्री व उपवास के पदार्थ पर भी हुआ है. उपवास के पदार्थ व पूजा सामग्री के दाम बढने से भाविको की जेब पर अतिरिक्त भार पड रहा है. साबुदाना, फल्लीदाना वरई के दामों में 5 से 10 रूपये की वृध्दि हुई है. जिससे साबुदाना और फल्लीदाना 5 से 8 रूपये किलो महंगा हुआ है. सुदैव से खाद तेल के दाम 15 से 30 रूपये कम हुए है. साबुदाना के चिल्लर के दाम प्रति किलो 68 रूपये है. वरई 100 से 110 रूपये होने पर फल्लीदाना 132 रूपये प्रति किलो पर पहुंचा है. वहीं एक किलो राजगिरा 120 रूपये प्रति किलो है. साबुदाना, चिवडा 280 रूपये, आलू के वेफर्स 330 रूपये, केले के वेफर्स 320 रूपये प्रति किलो मिल रहे है.
केले 40 रूपये दर्जन, रतालू 50 रूपये किलो, किराणा व्यापारियों का कहना है कि उपवास के पदार्थो के दामों में वृध्दि, डीजल के दाम बढने पर एवं अतिवृष्टि तथा जीएसटी बढाए जाने की वजह से हुई है. विश्वस्तर पर अस्थिरता के वातावरण के कारण भी आयात को फटका बैठा है. साबुदाना के दाम गत वर्ष की तुलना में ज्यादा नहीं बढे. सिर्फ उपवास के पदार्थ के दाम ही नहीं बढे बल्कि भगवान की पूजा सामग्री भी महंगी हुई है. कपूर की एक टिकिया 2 रूपये तक पहुंच चुकी है. 70 रूपये का कपूर का पॉकेट 120 रूपये में खरीदना पड रहा है.