
* 4 मचान, 82 कैमरे, 130 जवान
* सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और मपोसे की सुरक्षा
अमरावती/दि. 20 – लोकसभा चुनाव के अमरावती संसदीय क्षेत्र की चुनाव प्रचार की सरगर्मीयां शुरु रहते चुनाव विभाग ने मतदान की सभी तैयारियां कर ली है. मतदान के बाद विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन के स्ट्राँगरूम की सुरक्षा के इंतजाम भी पूरे कर लिए गए है. 26 अप्रैल को मतदान के बाद इसी लोकशाही भवन के स्ट्राँगरूम में मतपेटियां (ईवीएम) रखी जानेवाली है. जहां सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और महाराष्ट्र राज्य पुलिस के कुल 130 जवान सुरक्षा के लिए सशस्त्र तैनात रहनेवाले है. इन जवानों की तैनाती और संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी की नजर रहने के कारण इस अभेद सुरक्षा में परिंदा भी यहां पर नहीं मार सकेंगा. साथ ही लोकशाही भवन की इमारत के चारों तरफ लंबी मचान भी खडी की गई है.
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 26 अप्रैल को होनेवाला है. मतदान के लिए लोकशाही भवन से अमरावती संसदीय क्षेत्र में आनेवाले सभी 1983 मतदान केंद्रो के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रनिहाय बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भेज दिए गए है. अब 26 अप्रैल को शाम 6 बजे तक मतदान पूर्ण होने के बाद सभी मतदान केंद्रो से मतपेटियां (ईवीएम) अमरावती के विद्यापीठ रोड स्थित नवनिर्मित लोकशाही भवन में लाई जानेवाली है. जहां स्ट्राँगरूम में चाकचौबंद पुलिस सुरक्षा में वह रखी जाएगी. यह स्ट्राँगरूम 4 जून को मतगणना के दिन ही सुबह खोला जाएगा. तब तक यहां पर पुलिस सुरक्षा काफी कडी रहनेवाली है. स्ट्राँगरूम की अभेद सुरक्षा के चलते यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेंगा. मतदान के एक दिन पूर्व यानि 25 अप्रैल से लोकशाही भवन की सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी जानेवाली है. मतपेटियों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के 70 सशस्त्र जवान, सीआरपीएफ के 30 सशस्त्र जवान और महाराष्ट्र राज्य पुलिस के 30 ऐसे कुल 130 सशस्त्र जवानों की लोकशाही भवन के इस स्ट्राँगरूम के लिए 25 अप्रैल से कडी सुरक्षा रहनेवाली है. साथ ही स्ट्राँगरूम सहित संपूर्ण इमारत परिसर में कुल 82 सीसीटीवी कैमरे भी रहेगे.
* इमारत के चारों तरफ चार मचान
लोकशाही भवन के स्ट्राँगरूम में मतदान होने के बाद उसी दिन देर रात तक मतपेटियां लाई जानेवाली है. इसकी सुरक्षा की तैयारी भी पूर्ण हो गई है. इमारत के चारों तरफ चार लंबी मचाने खडी की गई है. जिस पर सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान की तैनाती रहेगी और दुर्बिन की सहायता से ही वे चारो तरफ नजर रखेंगे. इमारत के स्ट्राँगरूम के चारो तरफ सशस्त्र जवानों का 24 घंटे कडा पहरा रहनेवाला है. 25 अप्रैल से यह सुरक्षा शुरु होनेवाली है.
* तीसरी आंख की कडी नजर
लोकशाही भवन के स्ट्राँगरूम के भितरी परिसर में 82 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. इसके अलावा विद्यापीठ रोड से इस भवन तक आनेवाले मार्ग पर भी जगह-जगह तीसरी आंख की नजर रहनेवाली है. कुल मिलाकर स्ट्राँगरूम की सुरक्षा मतगणना पूर्ण होने तक 25 अप्रैल से काफी तगडी रहनेवाली है.
* मार्ग का कांक्रीटीकरण हुआ
विद्यापीठ रोड से लोकशाही भवन की तरफ जानेवाले मार्ग का एकतरफा कांक्रीटीकरणद्वारा दी गई सूचना के मुताबिक 20 अप्रैल को पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही लोकशाही भवन के मोड पर डामरीकरण भी कर लिया गया है. अब वहां भवन के बाहर के परिसर में भव्य पंडाल डालने का काम शुरु है और अभी से वहां अग्निशमन गाडी भी खडी कर दी गई है. साथ ही कर्मचारी व जवानों की सुविधा के लिए मोबाईल टायलेट वैन भी खडी कर दी गई है. इसके अलावा बेरिकेटिंग के लिए भी संपूर्ण सामग्री पहुंच गई है.