अमरावती

आश्वासित प्रगती योजना शिक्षकों को लागू करें

प्रहार शिक्षक संगठन के महेश ठाकरे की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – शिक्षकों को अशवासित प्रगती योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रहार शिक्षक संगठन के महेश ठाकरे ने शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड, शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू व शालेय शिक्षा विभाग के अप्पर मुख्य सचिव वंदना कृष्णा को निवेदन भेजकर की गई है.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य सरकार ने शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग की ओर से 31 जुलाई 2019 के सरकारी निर्णय के अनुसार स्थानीय स्वराज्य संस्था ने निजी प्रबंधन के शिक्षकों को त्रिस्तर लाभ की आश्वासित प्रगती योजना लागू करने के लिए अभ्यास समूह की नियुक्ति की है. इसके लिए स्वराज्य संस्था के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है. लेकिन शिक्षक संवर्ग को अब तक यह लागू नहीं किया गया है. इसलिए आश्वासित प्रगती योजना शिक्षकों को जल्द से जल्द लागू की जाए इसके अलावा दस वर्षो से शिक्षक चयन श्रेणी से वंचित है. उनको जल्द से जल्द चयन श्रेणी का लाभ देने की मांग प्रहार शिक्षक संगठन के राज्य अध्यक्ष महेश ठाकरे ने की है.

Back to top button