अमरावती

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ मुहिम का अमल प्रभावी ढंग से करें

प्र. जिलाधिकारी वाघमारे ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.17– दुर्गम आदिवासी क्षेत्र के नागरिकों तक सरकार की विविध योजना पहुंचाने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार के माध्यम से विविध उपक्रम चलाए जाते है. भारत सरकार के फ्लॅगशीप योजना का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाए. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जिले में 15 से 22 नवंबर दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहले चरण का आयोजन किया है. जिले के सभी सरकारी विभागों ने आपस में समन्वय रखकर विकसित भारत संकल्प यात्रा इस मुहिम का अमल प्रभावी माध्यम से करने के निर्देश प्र. जिलाधिकारी सूरज वाघमारे ने दिए. जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में वाघमारे की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का अमल संदर्भ में जायजा बैठक ली गई. इस बैठक में वे बोल रहे थे.

नई दिल्ली भारत सरकार वित्त मंत्रालय के उपसचिव आदित्य भोजगढिया, प्र.मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, उपजिलाधिकारी राम लंके, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, जिला शल्य चिकित्सक डॉ.दिलीप सौंदले तथा विविध विभाग प्रमुख बैठक में उपस्थित थे. प्रभारी जिलाधिकारी वाघमारे में बताया कि, यह यात्रा अगले चरण में ग्रामस्तर, सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र, नगर पालिका, महापालिका क्षेत्र में जाएगी. यात्रा के हर दिन का कडाई से नियोजन किया जाए. इस यात्रा में सरकार के फ्लॅगशीप योजना का लाभ लक्षित लाभार्थी तक पहुंचाना और विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पूरा करने के लिए उचित कार्रवाई करें. इस यात्रा के लिए केंद्र सरकार की सूचना नुसार मानवसंसाधन, वाहन व्यवस्था, यात्रा के आने-जाने की व्यवस्था, स्थल आदि की जानकारी केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपलोड करें. शहरी क्षेत्र के लिए नप के मुख्याधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए गटविकास अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में काम देखेंगे. इसके लिए महापालिका, नगरपालिका, नगर परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर पर समन्वय समिति गठित करने व हर काम के लिए समन्वय अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश प्र. जिलाधिकारी सूरज वाघमारे ने दिए.

Related Articles

Back to top button