अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिला अल्पसंख्यांक सनियंत्रण समिति कार्यान्वित करे

महाराष्ट्र मायनॉरिटी एनजीओ फोरम की मांग

* राज्य में चलाया जा रहा जनजागृति अभियान
अमरावती/ दि. 6- महाराष्ट्र मायनॉरिटी एनजीओ फोरम की ओर से अल्पसंख्यांक समाज के विकास हेतु कई सामाजिक कार्य किये जा रहे है. जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र में जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. 18 दिसंबर अल्पसंख्याक अधिकार दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन तक जनजागृति अभियान चलेगा. महाराष्ट्र मायनॉरिटी एनजीओ फोरम के संस्थापक अध्यक्ष जाकिर हुसैन शिकलगार पूरे महाराष्ट्र का दौरा करते हुए अमरावती के जिला कार्यालय पहुंचे.
महाराष्ट्र मायनॉरिटी एनजीओ फोरम के संस्थापक अध्यक्ष जाकीर हुसैन शिकलगार के नेतृत्व में अमरावती में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में मांग रखी गई कि, जिला अल्पसंख्यांक विकास सनियंत्रण समिति कार्यान्वित करे, इस ज्ञापन में कई सवाल भी किये गए है. जिला अल्पसंख्यांक विकास संनियंत्रण समिति की बैठके नहीं ली जा रही है. हकीकत में हर तीसरे माह अल्पसंख्यांक विकास योजना तथा 15 सूत्रिय प्रधानमंत्री अल्पसंख्यांक विकास कार्यक्रम चलाने के बारे में बैठक लेकर उसका ब्योैरा बनाना चाहिए, अल्पसंख्यांक समाज की समस्याओं का निराकरण करने के लिए आवश्यक है.
उन्होंने मुख्य मांगों को रखते हुए कहा कि, अल्पसंख्यांक दिवस मनाने के लिए कम से कम 1 लाख रुपए की निधि की मांग अल्पसंख्यांक मंत्रालय से की जाए, अल्पसंख्यांक विकास संनियंत्रण समिति के लिए अशासकीय सदस्यों के लिए नियुक्ति हेतु कौनसी कार्यवाही की गई, इसकी जानकारी दी जाए, अल्पसंख्यांक विकास संनियंत्रण समिति का जिला स्तर पर कार्यालय शुरु किया जाए इस आशय का ज्ञापन संस्थापक अध्यक्ष जाकीर हुसैन शिकलगार के नेतृत्व में सौंपा गया. इस समय अकोला जिला अध्यक्ष डॉ. जुबेर नदीम, अमरावती के सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी एजाज उल्ला खान, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. असलम भारती उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button