प्रलंबित पदोन्नति व संवैधानिक आरक्षण तत्काल लागू करे
नई सत्ताधारी सरकार ने घोषित किये कामों का तत्काल निपटारा करे
* राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को पिछडा वर्गीय अधिकारी, कर्मचारी महासंघ ने भिजवाया ज्ञापन
अमरावती/ दि.12– पिछले कई दिनों से प्रलंबित पदोन्नति लागू की जाए, संवैधानिक आरक्षण तत्काल लागू करे, पिछडा वर्गीय अधिकारी व कर्मचारियों को पदोन्नति का आरक्षण लागू करे, नई सत्ता में आयी सरकार ने घोषित किये अनुसार रुके हुए कामों का तत्काल निपटारा किया जाए जैसी विभिन्न मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्गीय अधिकारी, कर्मचारी महासंघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्गीय अधिकारी, कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि, पिछडा वर्गीय कर्मचारी का लंबे समय से प्रलंबित आर्थिक लाभ उन्हें प्रदान किया जाए, महसूल सहायक बी. जी. परतेती की 15 वर्षों से रोकी गई वेतन वृध्दि बकाया रकम के साथ अदा की जाए, सेवानिवृत्त अधिकारी रंजना नंदकिशोर सागर का सेवानिवृत्ति के बाद अनुज्ञ आर्थिक लाभ दिया जाए, इसी तरह विजय बसवनाथ, प्रकाश सहारे को भी लाभ दे. नए से सत्ता में बैठी सरकार के सामान्य जनता को राहत देने वाले मुख्यमंत्री ने विशेष अधिवेशन के भाषण में सभी थमे हुए कामों को पूरा करने का वादा जनता से किया है. उस वादे को तत्काल पूरा करे. महसूल विभाग के मंडल अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक की नायब तहसीलदार संवर्ग में पदोन्नति के लिए प्रलंबित मामले को बगैर देर लगाए पूरा कर सैकडों, हजार अधिकारी, कर्मचारी कई दिनों से न्याय से वंचित है, उन्हें न्याय दिया जाए.
अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते समय महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्गीय अधिकारी, कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विजयकुमार चौरपगार, कार्याध्यक्ष बी. ए. राजगडकर, महासचिव प्रल्हाद धुर्वे, कोषाध्यक्ष विश्वास दंदे, सलाहकार नामदेव गडलिंग, राजेश चौरपगार, सदस्य रंगराव तायडे, प्रसिध्दि प्रमुख अमरजित चौरपगार, मंगेश सोलंके, उपाध्यक्ष निलेश रायबोले, सहसचिव आशिष ढवले, ऋतुराज पठेरकर, सहसचिव टीना चव्हाण, सदस्य पी. एस. थोरात, निलेश धाकडे, विनोद जाधव, विजय वाघमारे, एस. वी. धुर्वे, एम. एस. सोनोने, एस. एम. बोरकर, प्रमोद शिरसाट, किशोर झोबांडे, एस. पी. ढगे, पी. आर. शहाले, एन. एन. धाकडे, सौ. आर. एन. सागर, वैभव मकेश्वर, आकाश देवगडे, वी. रा. चव्हाण, शी. ज. वानखडे, एम. एच. थोरात, पटवारी कुमारी पी. जे. वरघट, पटवारी एन. टी. रायबोले, विजय बसवनाथे, विजय मेश्राम, आर. बी. खरे, चंदू पाली, आर. एन. तरोडकर समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.