लाडली बहन योजना के मुताबिक लाडला किसान योजना लागू करें
विधायक रवि राणा की राज्य सरकार से मांग
* अतिवृष्टि के कारण किसानों के हुए नुकसान का खेतो में जाकर किया जायजा
अमरावती/दि.6– लगातार जारी बारिश व अतिवृष्टि के कारण विदर्भ के किसानों का काफी नुकसान हो गया है. बहनों को सक्षम करने के लिए मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के मुताबिक किसानों को सक्षम करने के लिए लाडला किसान योजना लागू करने की मांग विधायक रवि राणा ने की. उन्होंने किसानों के खेतो में जाकर फसलों के नुकसान का जायजा कर सरकार से तत्काल जिला अकाल घोषित करने और नुकसानग्रस्त किसानों को सीधी सहायता करने की मांग की है.
लगातार बारिश से त्रस्त किसानों को राहत देने के लिए विधायक रवि राणा ने धारणी, चिखलदरा, अचलपुर, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, चांदुर बाजार, तिवसा, भातकुली, अमरावती तहसील के अनेक गांव का दौरा किया. बारिश के कारण जिले में कपास, सोयाबीन, तुअर, संतरा, ज्वारी, मक्का, मूंग, उडद, सब्जी आदि फसलों का भारी नुकसान हुआ है. किसानों के हाथ आनेवाली फसल नैसर्गिक आपदा के कारण बर्बाद हो गई है. किसानों के खेतो में जलजमाव है. अब धार्मिक उत्सव के साथ त्यौहार आ रहे है. ऐसी परिस्थिति में किसानों के सामने परिवार के पालनपोषण का प्रश्न है. इस नैसर्गिक आपदा को देखते हुए सरकार को किसानों के साथ खडा रहकर उन्हें तत्काल सहायता करने की मांग विधायक रवि राणा ने की. रवि राणा ने किसानों को नुकसान भरपाई मिलने के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर तहसीलदार विजय लोखंडे, बीडीओ अभिषेक कासोदे, तहसील कृषि अधिकारी सागर इंगोले, पटवारी अर्चना पाटिल, कोतवाल कविता राठोड, कृषि सहायक अरुण चव्हाण, देवराव नितनवरे, उपसरपंच विनोद बांडाबुचे, शुभम बांडाबुचे, संजय नितनवरे, अनिल चव्हाण, विनोद जायलवाल, विष्णु चव्हाण, श्रीराम बांडाबुचे, धनसिंग राठोड, कमला जाधव, गंगा पवार, वर्षा राठोड, चंद्रकला राठोड, शारदा राठोड, शशीकला राठोड, पटीलाल चव्हाण आदि उपस्थित थे.