अमरावती/दि.6-वर्ष 2023 से घरेलू गणेशमूर्ति पर्यावरण पूरक करने का फैसला मुख्यमंत्री ने किया है. घरेलू पूजा में रखी जाने वाली गणेश प्रतिमा शाडू मिट्टी से तैयार करना जरूरी है. स्थानीय निकाय संस्थाओं ने इस साल पर्यावरण पूरक गणेश उत्सव मनाने की दृष्टि से अमल करने का अनुरोध कुंभार मिट्टीकला सुधार समिति ने जिलाधिकारी को आज सौंपे ज्ञापन में किया है.
समिति ने कहा है कि, अमरावती जिला व महानगर क्षेत्र के स्थानीय निकाय संस्थाओं ने पीओपी से तैयार गणेश मूर्ति स्थापित करने पर कार्रवाई करना जरूरी है. प्रदूषण को होने वाले नुकसान को देखते हुए पर्यावरण पूरक गणेश उत्सव मनाने की दृष्टि से अमल किया जाए. जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय समिति के अध्यक्ष प्रभाकर रोतले, सचिव कैलास रोतले, कोषाध्यक्ष संदीप कालकर मौजूद थे.