अमरावती

वन हक्क अधिनियम को अमल में लाया जाए

जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/दि.7 – चिखलदरा तहसील के खडीमल गांव में रहने वाले काल्या कास्देकर सहित 14 किसानों ने वन हक्क मान्यता अधिनियम 2005 को अमल में लाने के संबंध में आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि खडीमल के अतिक्रमित वन जमीन पर खेतीबाडी कर परिवार की उपजिविका निभा रहे है. वर्ष 2005 से पूर्व अतिक्रमण किये गए खेत जमीन पर ही निर्भर है. हम सभी लोग भूमिहीन है. जमिनों का पंचनामा भी किया गया है. इसके अलाव वन विभाग की ओर से नापजोख भी किया गया हेै, लेकिन कोई भी रसीद नहीं दी गई है. दो-तीन लोगों के पास ही जमीनों के सबूत उपलब्ध है. वहीं अधिकांश लोगों के पास कोई भी सबूत उपलब्ध नहीं है. इसलिए खेतीबाडी की अलग से जांच कर खेती जमीन के अधिकार दिये जाए और स्थायी रुप से पट्टा देने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय काल्या कास्देकर, बाबे बेठेकर, पुण्या जांमुनकर, बाबुलाल कास्देकर, चामसू धिकर, ओकर सेलुकर, जयराम सावलकर, लालजी कास्देकर, मनसू कास्देकर, रामा धिकर, छोटेलाल कास्देकर, काल्या जामुनकर, जयराम धिकर आदि मौजूद थे.

Back to top button