संत गाडगे बाबा के विचारों को जीवन में उतारें
प्राचार्य राजेंद्र रामटेके ने किया आह्वान
* टोम्पे महाविद्यालय ने श्रमदान कर किया अभिवादन
चांदूर बाजार/दि.21-यहां के गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथी निमित्त अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके ने विद्यार्थियों को कर्मयोगी गाडगे महाराज की जीवनी के बारे में जानकारी दी. तथा गाडगे बाबा के विचारों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. रवींद्र डाखोरे ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, संत गाडगे महाराज ने हाथ में झाडू लेकर ग्राम स्वच्छता के साथ-साथ समाज में प्रबोधन करने का महत्वपूर्ण कार्य किया. समाज में अज्ञान, अंधश्रद्धा, प्रथा परंपरा, मन्नत आदि को विरोध किया और समाज में विज्ञानवादी दृष्टिकोन निर्माण करने का महान कार्य किया. तथा जनसेवा को प्राथमिकता देने की बात कही. संत गाडगे बाबा ने समाज को दशसूत्री के माध्यम से सामाजिक कार्य का संदेश दिया है, ऐसा डॉ. डाखोरे ने कहा. कार्यक्रम दौरान रासेयो स्वयंसेवक नयन सरदार ने संत गाडगे महाराज की दशसूत्री का वाचन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. लालबा दुमटकर ने किया. आभार रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधी दीक्षित ने माना. कार्यक्रम में डॉ. नंदकिशोर गव्हाले, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण परिमल, डॉ. प्रिया देवले, डॉ. श्याम येवतीकर, डॉ. पार्वती शिर्के, प्रा. मंजुषा पवार, डॉ. आशुतोष राजगुरे, डॉ. तुषार नाकाडे, नितीन तसरे, रोशन सावरकर, नितीन सातपुते, अमित जंगजुले, गोपाल सुरकर और राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.